Will compartment,private CBSE Class 12 students be promoted 2021?




As we all know that the second wave of Karona has had a great impact in India, due to this our Prime Minister Narendra Modi has canceled the CBSE exam and asked to promote the children. In this, those students who have filled the paper through private and non-attending are not able to know whether we have passed or failed, so today we are going to talk in this blog whether private and non-attending. compartment student pass or fail. 


If you have got good marks at your age, then you will think that you have passed, it is your low marks, suppose if you have failed by mistake, then you can give that compartment but will definitely give a chance and which is private students. They will also be promoted this is hundred percent


If the regular children will also be passed, there is no need to panic, at the moment you must give an hour or two to your studies because the government can change its role again and again, we can not say anything about what their decisions come. If regular students pass then compartment ones will also be passed though those who were college exams


They were loaded in the first line of the last time but many of them were also given compartments which were in college because their mid sem exams were taken they got their final results within the same country. Was gone but I am writing this for those who if the compartment passes then you will also be passed. 


 हिंदी में पढ़ने के लिए- 

जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत में करोना कि दूसरे लहर का काफी प्रभाव पड़ा हुआ है इस कारण हमारे मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सी बी एस सी के एग्जाम को कैंसिल कर दिया है और बच्चों को प्रमोट करने के लिए कहा है हालांकि इसमें उन स्टूडेंट्स को दिक्कत आ रही है जिन्होंने प्राइवेट और नॉन अटेंडिंग के थ्रू पेपर भरा हुआ है उनको यह पता नहीं चल पा रहा है कि हम पास है या फेल है तो आज हम इस ब्लॉग में यही बात करने जा रहे हैं कि क्या प्राइवेट और कंपार्टमेंट स्टूडेंट पास है या फेल है 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है कि बच्चों की जान बहुत जरूरी है और जो शिक्षा मंत्री जी ने भी यही कहा है कि बच्चों की जान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिस कारण बच्चों को प्रमोट किया जाएगा 

लेकिन इसमें यह भी रहेगा कि सारे के सारे बच्चे पास नहीं होंगे कुछ बच्चों को फेल भी किया जा सकता है या उन्हें कंपार्टमेंट भी दी जा सकती है क्योंकि अभी दिसंबर से लेकर फरवरी तक आपकी जो स्कूल से वह खुल चुके थे जब आपके अध्यापक ने पेपर दिए हुए हैं तो उन के बेस पर आपको नंबर दिए जाएंगे इसमें आप मत समझिए गा कि आप लोग पास हो जाएंगे 

यदि आपके प्री बोर्ड मे अच्छे मार्क्स आ गए होंगे तो आप सोचेगा कि आप पास हो गए यह आपके कम मार्क्स आते हैं मान लो अगर आप फेल हो गए हो गलती से तो आपको वह कंपार्टमेंट दे सकते हैं लेकिन मौका जरूर देंगे और जो प्राइवेट है स्टूडेंट्स है उनको भी प्रमोट कर दिया जाएगा यह हंड्रेड परसेंट है यदि रेगुलर बच्चों को भी पास किया जाएगा घबराने की कोई जरूरत नहीं है फिलहाल आप एक या दो घंटा जरूर अपनी पढ़ाई को दीजिए क्योंकि गवर्नमेंट अपने रोल को बार-बार बदल सकती है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते कि उनके क्या फैसले आते हैं यदि रेगुलर स्टूडेंट पास हो जाते हैं तो कंपार्टमेंट वालों को भी पास किया जाएगा हालांकि जो कॉलेज की एग्जाम थे 


उनमें पिछली बार की पहली लाइन में लोड कर दिया गया था लेकिन उनमें से भी कई बच्चों को कंपार्टमेंट दी गई थी जो कॉलेज में थी क्योंकि उनकी जो मिड सेम के एग्जाम थे वह लिए गए थे उसी देश के अंदर उनके जो फाइनल रिजल्ट था वह निकाला गया था लेकिन मैं उनके लिए यह लिख रहा हूं जो कंपार्टमेंट यदि पास होते हैं तो आपको भी पास किया जाएगासीबीएसई की तर्ज पर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी कर ली है। बोर्ड ने जो प्लान बनाया है उसके तहत सभी छात्र पास नहीं होंगे बल्कि विद्यार्थियों को उनकी परफॉर्मैंस के आधार पर फेल भी किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है, जिसे शनिवार को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की मुहर लगने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड सरकार के निर्देशों पर परिणाम घोषित करने की तैयारी करेगा।

Top Post Ad

Below Post Ad