UP Board 2021: कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें लेटेस्ट अपडेट


Date- 6 June 2021

यह न्यूज़ 2 भाषा में हैं हिंदी और इंग्लिश इंग्लिश के लिए ब्लॉग के नीचे जाए ! 

UP Board 2021: कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें लेटेस्ट अपडेट



कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस महीने के अंत तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है 

 त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाल ही में 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. छात्रों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लाखों छात्र सरकार के इस फैसले को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन टॉप के छात्र हमेशा इस फैसले से खुश नहीं होते हैं. कुछ परीक्षार्थियों का मानना ​​है कि सरकार द्वारा छात्रों की पदोन्नति से उन छात्रों को काफी नुकसान होगा, जिन्होंने इसके लिए साल भर मेहनत से पढ़ाई की थी।



 बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कई अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में 12वीं की परीक्षा रद्द करने और सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया और अब छात्रों और उनके माता-पिता को प्रमोट कर दिया गया है.

 


परिणाम की प्रतीक्षा में। कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट प्रमोटेड हाई स्कूल और इंटर के छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए लगातार चर्चा का दौर जारी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड जून के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है.


For English- 

UP Board 2021: When will the 10th and 12th results be released, know the latest updates It has been told in many media reports that by the end of this month, the UP Board can release the results of 10th and 12th. 

Uttar Pradesh Secondary Education Council (UPMSP) recently canceled the 12th examinations after 10th. Various types of reactions are being seen from the students. Lakhs of students are liking the government's decision very much, but the top students are not always happy with this decision.

Some examinees believe that the promotion of students by the government will cause a lot of damage to the students who had studied hard for it throughout the year. Let us inform that in a high-level meeting held between Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Minister Dinesh Sharma and many officials, a decision was taken to cancel the 12th exam and promote all the students and now the students And their parents are waiting for the result. 

By when can be releasedResult Promoted High School and Inter students are now eagerly waiting for their results. For this, the round of continuous discussions is going on. It is being speculated in many media reports that by the end of June, the UP Board may release the result.


Top Post Ad

Below Post Ad