Himachal Pradesh 12th Result 2020 : कोरोना वायरस महामारी के चलते परीक्षाओं को बीच में ही रोकना पड़ा, जिसकी वजह से रिजल्ट आने में भी देरी हुई. 8 जून को बचे हुए 12वीं कक्षा का भूगोल विषय का पेपर करवाया गया जिसके बाद आज रिजल्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कुल्लू के प्रकाश कुमार (Prakash Kumar HP Board 12th Topper) ने इस परीक्षा में टॉप किया है. ये साइंस स्ट्रीम से हैं और ओवरऑल टॉपर हैं. बता दें कि 98.2 फीसदी अंकों के साथ श्रुति कश्यप (Shruti Kashyap) ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. जबकि 97.6 फीसदी अंकों के साथ मेघा गुप्ता (Megha Gupta) ने कॉमर्स में टॉप किया है. बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 95 हज़ार छात्रों ने हिस्सा लिया था.
हिमाचल बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें
साइंस टॉपर्स लिस्ट
1. प्रकाश कुमार, कुल्लू : 99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना : 99.2 फीसदी
3. तनीषा, कांगड़ा : 99 प्रतिशत
4. अभिनव करमानी, कांगड़ा : 98.8 फीसदी
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर : 98.6 प्रतिशत
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर : 98.6 प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट
1. श्रुति कश्यप, शिमला : 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर : 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर : 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला : 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन : 96.8 प्रतिशत
कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर : 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर : 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला : 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन : 96.8 प्रतिशत
कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत
thank you for your feedback