विश्व का भूगोल पीसीएस PYQ
विश्व का भूगोल पीसीएस PYQ :- Q. चन्द्रग्रहण होता है जब *उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,* Q. मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है *कनाडा,* Q. दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का कारण है *उत्तर : पृथ्वी का घूर्णन,* Q. आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है? *उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,* Q. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है? *उत्तर : सहारा रेगिस्तान,* Q. किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है? *उत्तर : जपान,* Q. शंकुधारी वन मुख्यतः पाए जाते हैं *उत्तर : शीतोष्ण क्षेत्र में,* Q. सेल्वास घास का मैदान पाया जाता है *उत्तर : अमेजन बेसिन ,* Q. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है? *उत्तर : आयनमण्डल,* Q. समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि *उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,* Q. दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है *उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,* Q. कहां की जलवायु पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यो के लिए ...